श्री गोपी कृष्ण मंदिर , दवारिका। यहाँ राम नाम का तैरता पत्थर है। मैंने इस पत्थर को उठाकर देखा वास्तविक में तैर रहा था। इस जगह का बहुत खास महत्व है। जय हो राधे - राधे।
Wednesday, 20 January 2016
बाल गंगेश्वर सोमनाथ से ६ किलोमीटर दूर वेरावल में । 16/09/2015
शायद इस जगह का नाम बाल गंगेश्वर है। ये सोमनाथ से ६ किलोमीटर दूर वेरावल में है। कहा जाता है की भगवान सोमनाथ इस कुण्ड में स्नान किये थे। संयोग ऐसा की प्रभु ने मुझे भी सबसे अंत में दर्शन दिए। पता नहीं ये कहना चाहिए भी या नहीं पर पूर्ण विश्वास है इस कुण्ड जो शिव लिंग है वहीं नाग के रूप साक्षात छत्र काटे मुझे दर्शन मिला , परन्तु मेरे साथ जो अन्य लोग थे नहीं देख पाये। मैं तो बस इस दर्शन को मन में रख सोमनाथ को सतत ध्यान में लीन हूँ। जय हो सोमनाथ।
क्या मिलेगा इस कुर्वान से ?
ईद-उल-जुहा (बकरीद) मुबारक हो।
-------------------------------------
कुर्बानी गर देना चाहो
देकर देखो एक बार
काम, क्रोध, मद, मोह और हिंसा
नहीं जरुरत पड़ेगा मौला
बकरे का फिर बार - बार।
जान हमारा लेकर तुम
कहते देते हम कुर्वानी
एक बार पूछो मौला से
क्या ये है सच्ची कुर्वानी ?
बन खुदा के नेक बन्दे
कर्म,धर्म और ईमान से
हराम जिसे पसन्द न मौला
क्या मिलेगा इस कुर्वान से ?
संजय झा "नागदह"
दिनांक : 25/09/2015
सुपर हिट मैथिली फ़िल्म "हाफ़ मर्डर" प्रोड्यूसर श्री आदित्य मिश्रा जी के गृह प्रवेश में। 23/11/2015
सुपर हिट मैथिली फ़िल्म "हाफ़ मर्डर" का नाम आपलोगों ने जरूर सुना होगा ...जी हाँ फ़िल्म के प्रोड्यूसर मेरे बड़े भाई श्री आदित्य मिश्रा जी ने दिल्ली के इन्दरपूरी इलाके में बड़ा घर लिया है, इस मौके पर सोमवार 23 नवम्बर 2015 को दिल्ली एनसीआर में रह रहे मैथिलों का भयंकर जुटान हुआ... भाई ने सबों को न्योता जो दिया था...!
शाम में नये घर में पूजा पाठ एवं हवन के साथ गृह प्रवेश हुआ ! इस मौके पर प्रीतिभोज का भव्य आयोजन किया गया ! बड़े भाई श्री आदित्य मिश्रा जी एवं उनके परिवार को उनको नया घर की ढेरों शुभकामनायें।
Painting Exihibition attended 25/11/2015
Painting Exihibition Starts from 25th Nov to 1st Dec 2015 @ All india fine arts & Craft Society....1 Rafi Marg, New Delhi...Near Central Secretariate Metro Gate no 2....Pls Visit..Entry - Free
निःशुल्क शिक्षण केंद्र का दीप प्रज्वलित कर बलराम नगर विस्तार , लोनी में उदघाटन किया गया। 02/10/2015
आज आदरणीय श्री मनोज धामा जी ( लोनी नगर निगम के चेयरमैन और लोनी , ग़ाजियाबाद बीजेपी का पिलर, जन - जन का प्रिय ) के द्वारा निःशुल्क शिक्षण केंद्र का दीप प्रज्वलित कर बलराम नगर विस्तार में उदघाटन किया गया। ये निःशुल्क शिक्षण केंद्र मिथिला सेवा समिति (पंजी ०) के माध्यम चलाया जाएगा। इस संस्था के अध्यक्ष श्री राधा रमन जी ने कहा की ये तो पहला केंद्र है परन्तु हमरा यह प्रयास सफल होगा तो फिर संस्था द्वारा धीरे - धीरे निःशुल्क शिक्षण केंद्र का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया की यहाँ हर वर्ग के लोग रहते हैं परन्तु जिन बच्चों का ट्यूशन खर्च उनके अभिभावक नहीं उठा पाते उनके बच्चों के लिए यह बहुत अधिक लाभदायक होगा । इस कार्यक्रम के दौरान मेरे साथ - साथ संस्था के प्रायः सभी कार्यकारी सदस्य एवं कॉलोनी के बहुत लोग भी उपस्थित थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)