सुपर हिट मैथिली फ़िल्म "हाफ़ मर्डर" का नाम आपलोगों ने जरूर सुना होगा ...जी हाँ फ़िल्म के प्रोड्यूसर मेरे बड़े भाई श्री आदित्य मिश्रा जी ने दिल्ली के इन्दरपूरी इलाके में बड़ा घर लिया है, इस मौके पर सोमवार 23 नवम्बर 2015 को दिल्ली एनसीआर में रह रहे मैथिलों का भयंकर जुटान हुआ... भाई ने सबों को न्योता जो दिया था...!
शाम में नये घर में पूजा पाठ एवं हवन के साथ गृह प्रवेश हुआ ! इस मौके पर प्रीतिभोज का भव्य आयोजन किया गया ! बड़े भाई श्री आदित्य मिश्रा जी एवं उनके परिवार को उनको नया घर की ढेरों शुभकामनायें।
No comments:
Post a Comment