Wednesday, 20 January 2016

बाल गंगेश्वर सोमनाथ से ६ किलोमीटर दूर वेरावल में । 16/09/2015

शायद इस जगह का नाम बाल गंगेश्वर है। ये सोमनाथ से ६ किलोमीटर दूर वेरावल में है। कहा जाता है की भगवान सोमनाथ इस कुण्ड में स्नान किये थे। संयोग ऐसा की प्रभु ने मुझे भी सबसे अंत में दर्शन दिए। पता नहीं ये कहना चाहिए भी या नहीं पर पूर्ण विश्वास है इस कुण्ड जो शिव लिंग है वहीं नाग के रूप साक्षात छत्र काटे मुझे दर्शन मिला , परन्तु मेरे साथ जो अन्य लोग थे नहीं देख पाये। मैं तो बस इस दर्शन को मन में रख सोमनाथ को सतत ध्यान में लीन हूँ। जय हो सोमनाथ।





No comments:

Post a Comment