गुरुवार, 21 जनवरी 2016

क्या मिलेगा इस कुर्वान से ?

ईद-उल-जुहा (बकरीद) मुबारक हो।
-------------------------------------
कुर्बानी गर देना चाहो 
देकर देखो एक बार 
काम, क्रोध, मद, मोह और हिंसा 
नहीं जरुरत पड़ेगा मौला
बकरे का फिर बार - बार।

जान हमारा लेकर तुम 
कहते देते हम कुर्वानी 
एक बार पूछो मौला से 
क्या ये है सच्ची कुर्वानी ?

बन खुदा के नेक बन्दे 
कर्म,धर्म और ईमान से 
हराम जिसे पसन्द न मौला 
क्या मिलेगा इस कुर्वान से ?

संजय झा "नागदह" 

दिनांक : 25/09/2015

मंगलवार, 19 जनवरी 2016

आज (18/08/2015) दो संदिग्ध लोगों को पुलिस की तत्काल हिरासत में देने में सफल हुआ ।

आज दो संदिग्ध लोगों को पुलिस की तत्काल हिरासत में देने में सफल हुआ । कैसे ?
आज अस्वस्थ होने के कारन कार्यालय नहीं जा सका। दो लोग पैंट ,टी सर्ट पहने चंदा मांगने आये। मेरी पत्नी से कहा की यहाँ भंडारा हो रहा है ,आप अपना सहयोग दीजिये किसी ने हजार दिया है तो कोई इतना, कोई उतना , इस तरह बोल कर रहा था। मैं एक कमरे लेटा हुआ था , बोली कोई चंदा माँगने आया है जरा देखिये कौन है ? मैंने कहा आप ने दरवाजा क्यों खोला ? बोली आप घर में थे इसलिए। देखिये कौन है ?
मैं दरवाजे पर गया पूछा - जी बताइये क्या है ?
संदिग्ध - भंडारा करवा रहे है ,इसलिए सहयोग चाहिए।
मैं - कहाँ ?
संदिग्ध - यहीं जिन्दल रोड पर।
मैं - कौन करवा रहा है ?
संदिग्ध - (छणिक मौन होकर) शिव शक्ति बाले हैं।
मैं - कौन हैं ये शिव - शक्ति बाले ?
संदिग्ध - दो भगवान की फोटो देते हुए , ये
मैं - ये क्या है ? ये तो फोटो है। यहाँ ऐसा प्रायः कोई नहीं है जो इस तरह काम करे और मुझे पता न हो ? नाम बताओ कौन करबा रहे है ?
संदिग्ध - फिर उसने एक विजिटिंग कार्ड निकालकर दिया। (कार्ड पर लिखा था "प्राचीन श्री शिव शक्ति शिशु आश्रम अन्नक्षेत्र भंडार (रजि ०) ,ऋषिकेश रोड, हरिद्वार। )
मैं - तो आपका ये सस्था तो हरिद्वार की है , आप कह रहे हो की जिंदल रोड पर भंडारा कराओगे , चलो मेरे साथ बताओ कहाँ भंडारा करोगे ? यहाँ ऐसा शायद कोई नहीं है जो इस तरह का नेक कार्य करे और मेरे जानकारी में न हो। फिर मैंने पूछा - कहाँ रहते हो ?
संदिग्ध - शाहदरा।
मैं - (दूसरे संदिग्ध से ) और तुम ?
संदिग्ध - (दूसरा संदिग्ध पहले से ) तुम ही बता दो।
संदिग्ध - (पहला संदिग्ध ) यहीं रहते है।
मैं - (मुझे इसी बात पर संदेह हो गया ) मैंने कहा - रुको पहले चौकी फोन करता हूँ। (और मैं फोन लेने घर के अंदर आया )
फिर जैसे ही गेट पर जाता हूँ दोनों फरार। चारो तरफ ढूंढा कही दिखाई नहीं दिया। फिर अपने पडोसी मित्र श्री राजेश गुप्ता जी को आवाज दिया, वो भी आज किसी कारन वश घर में ही थे। फिर दोनों मिलकर ढूंढा , अगल - बगल से पूछा कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। मुझे लगा की वो घर के पीछे से एक रास्ता है उधर से निकल गया। फिर हमदोनो ने सोचा की चौकी को इस बात से अवगत कराया जाय। दोनों चौकी गए और चौकी इंचार्च श्री राठौर जी को पूरी कहानी सुनाया। चौकी इंचार्च श्री राठौर जी ने तत्काल पी सी आर को सुचना दिया की इस तरह के दो व्यक्ति कही दिखे तो उसे पकड़ कर चौकी ले आना। फिर हमलोग वापिस हो गए। रास्ते में दोनों हमदोनों ने सोचा की एक बार पूरा कॉलोनी जहाँ तक संभव हो खोजते है मिल जाएगा तो ठीक रहेगा। हम दोनों ने अपने अनुमान के अनुसार उसे ढूंढना शुरू किया और वो दोनों मिल गया। फिर हमने तुरंत पी सी आर को कॉल किया और पी सी आर वैन एक मिंनट में हाजिर हो गया। दोनों को पी सी आर वैन में बिठा चौकी बिदा किया और हमदोनो भी पीछे -पीछे चौकी गए। चौकी में श्री राठौर जी थे ही और उन्होंने पूछताछ करना शुरू कर दिया ,मगर जबाब संतोषप्रद नहीं था। इसलिए दोनों को चौकी की हिरासत में आगे तहकीकात के रख लिया गया।
हमलोग घर आ गए , अब चौकी की कार्रवाई अपने हिसाब से होगा, जैसा पुलिस पूछताछ के अनुसार सही हो। पर हमने एक जिम्मेवार और सतर्क नागरिक होने का अपना धर्म निभाया।

संजय झा "नागदह" 
दिनांक :18/08/2015

सोमवार, 18 जनवरी 2016

17 जनवरी 2016 को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कॉफी होम में "मैथिली साहित्य महासभा" की बैठक हुयी जिसमे मैंने भाग लिया !

17 जनवरी 2016  को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कॉफी होम में "मैथिली साहित्य महासभा" की बैठक हुयी ! जिसमें मैथिली के लेखक ब्लॉगर एवं कई विद्वान की मौजूदगी में अगले महीने के 21 फरवरी को मैथिली साहित्य महासभा का एक सुन्दर भव्य कार्यक्रम होना प्रस्तावित किया गया।  
विभय झा,विजय झा,पंकज प्रसून,संजय झा 'नागदह', हेमन्त झा आ.........।


हेमन्त झा,विजय झा,संजय झा 'नागदह',..........,पंकज प्रसून,ललितेश रौशन,विभय झा आ संजीव झा ।

ललितेश रौशन , विजय झा,विमल जी मिश्र,संजीव झा और संजय झा 'नागदह' । 


 मनीष झा 'बौआ भाई' क संग।  


 विजय झा क संग। 


अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा डी एल एफ अंकुर विहार दिनांक 17 /01 / 2016 को भाग लिया।

बीजेपी गाजियाबाद जिला अध्यक्ष श्री नन्द किशोर गुजर जी को स्वागत करते हुए।


लोनी नगर निगम चेयर मैन श्री मनोज धामा जी संत जी को सम्मान करते हुए।


पं हिमाँशु शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा गाजियाबाद के साथ 



सुदेश भरद्वाज बीजेपी लोनी मंडल अध्यक्ष के साथ 

रविवार, 17 जनवरी 2016

हो तुम कौन सा जाति विशेष ?

सबसे पहले तुम मनुष्य हो 
फिर है कोई भी जाति 
मनुष्य का गुण हो वा न हो 
फिर भी नहीं प्रजाति। 

जिस मनुष्य में सभी जाति समाहित 
हो जाता है जीवन धन्य 
एक जाति का मात्र जो गुण हो 
जीवन हो जाएगा शून्य। 

ब्राह्मण से पांडित्य का गुण  लो 
शूद्र से सीखो सेवा भाव 
क्षत्रिय बन करो खुद व समाज की रक्षा 
वैश्य से सीखो हाट - बाजार। 

अब , अपने ह्रिदय में झाँक कर देखो 
कौन सा गुण है तुझमे विशेष 
मन ही मन खुद ही सोच लेना 
हो तुम कौन सा जाति विशेष। 

------- संजय झा "नागदह"
दिनांक :17/01/2016











बीहनि कथा - चुप्प नै रहल भेल ?

रातुक बारह बजे कनियां सं फोन पर बतियाइत छत पर गेलौं कि देखैत छी आगि लागल। जोर सं हल्ला कैल हौ तेजन हौ तेजन रौ हेमन .. अपन पित्तियौत भैयारी स...

आहाँ सभक बेसी पसन्द कएल - आलेख /कविता /कहानी